पृथ्वी पर सबसे ज्यादा गुप्त/प्रतिबंधित जगह कौन सी है जहाँ पर कोई भी नही जा सकता है? By वनिता कासनियां पंजाब यहाँ पर अमेरिका के सोने चांदी के भण्डार i जो कि फोर्ट क्नॉक्स के अंदर स्थित हैयहाँ पर किसी भी आम नागरिक को अंदर जाने कि अनुमति नहीं हैइस बात का सबूत है कि 1974 में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य के प्रवेश को छोड़कर कोई भी गैर सैन्य व्यक्ति ने यहाँ पर प्रवेश नहीं किया हैदुनिया के सारे सोने का 2.5% सोना इस भण्डार में रखा हैअंदाज लगाए यह कितना होगा?जी हाँ यह लगभग 5000 टन या 50 लाख किलो वजन का सोना हैइसकी कीमत 18000 करोड़ डॉलर या 1260000 करोड़ रूपये हैयह इस ख़ज़ाने में घुसने के लिए सुरक्षा तरीको को तोड़ने के तरीके हैइसके लिए आपको चार दीवारे, जिसमे दो में विद्युत् करंट है, को फांदना पड़ेगा उसके बाद आपको हथियारबंद सुरक्षा सैनिको को चकमा देना होगायह सुनिश्चित करे कि आप ने वीडियो कैमरों में आपकी कोई हरकत नहीं आयी हैबगैर समय गवाए आपको किले के केंद्र में जाना हैअंदर जाने के बाद आपको भूमिगत तल में जाना है ( यहाँ पर भी आपको गार्ड और कैमरों को धोखा देना है)आप बधाई के पात्र है!क्योकि आपने आसान वाला हिस्सा पूरा कर लिया हैअब बगैर समय को गवाए आपको 4 फुट चौड़ी ग्रेनाइट कि दीवार, जिसमे मात्र 750 टन स्टील का इस्तमाल हुआ है, को बारूद के से उड़ाना हैउसके बाद फिर से हथियारबंद सुरक्षा सैनिको और ताले वाले दरवाज़ों की भूलभुलैया को को धोखा देना हैउसके बाद तिजोरी का 22 टन का दरवाजा आपका रास्ता रोकेगापरेशान होने की कोई बात नहीं है तिजोरी का दरवाजा खोला जा सकता है इसके लिए बस आपको सारे कर्मचारियों की जरुरत होगी जिन्हे ताले खोलने के कोड के छोटे छोटे हिस्से पता है क्योकि किसी को भी पूरा कोड नहीं पता हैएकबार आप तिजोरी के अंदर चले गए तो आपका स्वागत छोटी छोटी बहुत सारी तिजोरिया करेंगी जिन्हे आपको तोडना पड़ेगा !हर छोटी तिजोरी कुछ इस तरह दिखती हैअभी ख़ुशी मनाने का समय नहीं है जितना सोना इकठ्ठा कर सकते है कर लीजिये और यहाँ से भागने की कोशिश करे मगर सावधानी रखे क्योकि Fort Knox की 30000 सैनिको की सेना से आपका मुकाबला होना है सैनिको के पास यह सब भी होगायह भी होगाअंत में शायद आपका हाल ऐसा होगा
पृथ्वी पर सबसे ज्यादा गुप्त/प्रतिबंधित जगह कौन सी है जहाँ पर कोई भी नही जा सकता है?
यहाँ पर अमेरिका के सोने चांदी के भण्डार i
जो कि फोर्ट क्नॉक्स के अंदर स्थित है
यहाँ पर किसी भी आम नागरिक को अंदर जाने कि अनुमति नहीं है
इस बात का सबूत है कि 1974 में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य के प्रवेश को छोड़कर कोई भी गैर सैन्य व्यक्ति ने यहाँ पर प्रवेश नहीं किया है
दुनिया के सारे सोने का 2.5% सोना इस भण्डार में रखा है
अंदाज लगाए यह कितना होगा?
जी हाँ यह लगभग 5000 टन या 50 लाख किलो वजन का सोना है
इसकी कीमत 18000 करोड़ डॉलर या 1260000 करोड़ रूपये है
यह इस ख़ज़ाने में घुसने के लिए सुरक्षा तरीको को तोड़ने के तरीके है
- इसके लिए आपको चार दीवारे, जिसमे दो में विद्युत् करंट है, को फांदना पड़ेगा उसके बाद आपको हथियारबंद सुरक्षा सैनिको को चकमा देना होगा
- यह सुनिश्चित करे कि आप ने वीडियो कैमरों में आपकी कोई हरकत नहीं आयी है
- बगैर समय गवाए आपको किले के केंद्र में जाना है
- अंदर जाने के बाद आपको भूमिगत तल में जाना है ( यहाँ पर भी आपको गार्ड और कैमरों को धोखा देना है)
आप बधाई के पात्र है!
क्योकि आपने आसान वाला हिस्सा पूरा कर लिया है
- अब बगैर समय को गवाए आपको 4 फुट चौड़ी ग्रेनाइट कि दीवार, जिसमे मात्र 750 टन स्टील का इस्तमाल हुआ है, को बारूद के से उड़ाना है
- उसके बाद फिर से हथियारबंद सुरक्षा सैनिको और ताले वाले दरवाज़ों की भूलभुलैया को को धोखा देना है
- उसके बाद तिजोरी का 22 टन का दरवाजा आपका रास्ता रोकेगा
- परेशान होने की कोई बात नहीं है तिजोरी का दरवाजा खोला जा सकता है इसके लिए बस आपको सारे कर्मचारियों की जरुरत होगी जिन्हे ताले खोलने के कोड के छोटे छोटे हिस्से पता है क्योकि किसी को भी पूरा कोड नहीं पता है
- एकबार आप तिजोरी के अंदर चले गए तो आपका स्वागत छोटी छोटी बहुत सारी तिजोरिया करेंगी जिन्हे आपको तोडना पड़ेगा !
हर छोटी तिजोरी कुछ इस तरह दिखती है
अभी ख़ुशी मनाने का समय नहीं है जितना सोना इकठ्ठा कर सकते है कर लीजिये और यहाँ से भागने की कोशिश करे मगर सावधानी रखे क्योकि Fort Knox की 30000 सैनिको की सेना से आपका मुकाबला होना है सैनिको के पास यह सब भी होगा
यह भी होगा
अंत में शायद आपका हाल ऐसा होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें