Mars(मंगल)
,
मंगल सौरमंडल का चौथा ग्रह है मंगल ग्रह की दूरी सूर्य से लगभग 22 करोड 79 लाख किलोमीटर है इस ग्रह का व्यास लगभग 6794 किलोमीटर है इस ग्रह किस ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है क्योंकि इस ग्रह की मिट्टी में पाए जाने वाले लोहा खनिज के जंग लगने के कारण इसकी मीठी लाल दिखाई देती है और इस ग्रह को दूर से देखने पर यह लाल दिखाई देते हैं वैज्ञानिकों ने खोज करने के बाद पता लगाया कि मंगल ग्रह की सतह काफी पुरानी है और मंगल ग्रह पर कुछ नदियां घाटियां साड़ियां और पठार भी है मंगल ग्रह पर एक ओलंपस मोंस पहाड़ी है जो माउंट एवरेस्ट से लगभग 3 गुना ऊंची है इस पहाड़ी की ऊंचाई लगभग 24 किलोमीटर है मंगल ग्रह का 1 दिन 24 घंटे से थोड़ा ज्यादा होता है मंगल ग्रह पर एक साल में पृथ्वी के 687 दिनों के बराबर है मंगल ग्रह पर पानी और कार्बन डाइऑक्साइड की बर्फ की परत में पाई जाती है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें