क्या ब्रह्मांड अनंत है? क्या कई ब्रह्मांड हैं? By वनिता कासनियां पंजाब आज की तारीख में बिगबैंग फैक्ट बन चुका है।यानी इस ब्रह्मांड की शुरुआत हुई थी । पहले यह एक सुपर एटम था फिर यह बैंग (सुपर धमाका) हुआ । उसके बाद ब्रह्मांड फैलना शुरू हुआ । और 13.8 खराब साल से लगातार फैल रहा है ।इसलिए ब्रह्मांड अनंत नहीं है । क्योंकि इसकी शुरुआत हुई है । और यह लगातार फैल रहा है ।इंसानों के लिए यह अनंत हो सकता है । क्योंकि इसके फैलने की रफ्तार लाइट की रफ्तार से ज्यादा है । इसलिए इंसान कभी भी इस के आखिरी किनारे तक नहीं पहुंच सकते ।क्या कई ब्रह्मांड है ?अभी इसके कोई सबूत नहीं मिले है। यह केवल हाइपोथेसिस है । शायद जेम्स वेबर टेलीस्कोप के डेटा आने के बाद इस पर कुछ कहा जा सके ।Is the universe infinite? Are there multiple universes? By Vanita Kasniya PunjabBigbang has become a fact in today's date.That is, this universe had started. First it was a super atom then this bang (super explosion
आज की तारीख में बिगबैंग फैक्ट बन चुका है।
यानी इस ब्रह्मांड की शुरुआत हुई थी । पहले यह एक सुपर एटम था फिर यह बैंग (सुपर धमाका) हुआ । उसके बाद ब्रह्मांड फैलना शुरू हुआ । और 13.8 खराब साल से लगातार फैल रहा है ।
इसलिए ब्रह्मांड अनंत नहीं है । क्योंकि इसकी शुरुआत हुई है । और यह लगातार फैल रहा है ।
इंसानों के लिए यह अनंत हो सकता है । क्योंकि इसके फैलने की रफ्तार लाइट की रफ्तार से ज्यादा है । इसलिए इंसान कभी भी इस के आखिरी किनारे तक नहीं पहुंच सकते ।
क्या कई ब्रह्मांड है ?
अभी इसके कोई सबूत नहीं मिले है। यह केवल हाइपोथेसिस है । शायद जेम्स वेबर टेलीस्कोप के डेटा आने के बाद इस पर कुछ कहा जा सके ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें